मध्य प्रदेश का हरदा में जोशी कॉलोनी की एक नंबर गली में बीते शुक्रवार को रात 2.30 बजे कुछ चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर डॉक्टर पराग नाइक के घर में लुटपाट के इरादे से घुसे. इस दौरान डॉक्टर की बेटी को शक हुआ और उसने शोर मचा दिया. उसके शोर से डॉक्टर दंपति भी जाग गए और बाहर की तरफ आए. पति-पत्नी जैसे ही आगे बढ़े चोरों ने लाठी-डंडे से बेटी सहित तीनों की पिटाई की. इस दौरान उनकी बेटी ने चोरों से संघर्ष किया और मां-बाप की जान बचाई. नाइक दंपती की बेटी अंतरा ने बताया कि जब हम तीनों ने शोर मचाने लगे तो चोर खिड़की से कूदकर भाग गए. इस मामले में हरदा एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2HpaYsM
No comments:
Post a Comment