जोधपुर में चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा . शहर के एक जैन मंदिर में चोरों ने 25 लाख रुपए के जेवरात सहित तीन प्राचीन मूर्तियां भी चुरा ली हैं. इस बीच चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में कैद हुए चेहरे के आधार पर चोरों की तलाश हो रही है. टीवी स्क्रीन पर दो चोर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं. यह घटना शहर के गुरो का तालाब स्थित जैन प्रश्वनाथ मंदिर की है. जहां देर रात दो चोर मंदिर में दाखिल होकर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई देते हैं. चोर मंदिर से 25 लाख के सोने- चांदी के आभूषण व दानपेटी से लाखों रुपए व तीन प्रचीन मूर्तियां ले गए.from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2JaRDAZ
No comments:
Post a Comment