अभी गुजरात के राजकोट में कूड़ा उठाने वाले दलित शख्स को पीट-पीट कर मार डालने का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश के एटा से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यूपी में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांध कर केवल इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसने कुछ खरबूज चोरी कर लिए थे. इतना ही नहीं दबंग खेत मालिक ने इस पिटाई का एक वीडियो भी बनवाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक को पेड़ से बांध दिया गया है और वहां मौजूद एक दूसरा शख्स डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है. पेड़ से बंधा शख्स रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन उसकी वहां सुनने वाला कोई नहीं है. महज खरबूज चुराने के इल्जाम में शख्स को इस बेरहमी से पीटा गया कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाए. यह मामला एटा के थाना मलावन के गांव कुंपरपुर नगरिया का है. कहा यह भी जा रहा है कि जिस वक्त उस शख्स की पिटाई की जा रही थी, वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. जब शख्स के घर वालों को जब इस बारे में पता चला तो परिवार वालों ने उसे आजाद करवाया. बाद में शख्स के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद आरोपी दबंग खेत मालिक फरार हो गया है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2GK8vIK
No comments:
Post a Comment