डूंगरपुर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के संचालन के लिए साल 2005 से ठेके पर लगे संविदाकर्मियों की हड़ताल से योजना का काम ठप पड़ गया है. हड़ताल का ही असर है कि जिले में पिछले साल मई में इसी योजना में पहले और दूसरे पखवाड़े के मुकाबले औसत 70 हजार मजदूर कम हो चुके हैं. इधर नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरे कार्मिको ने जिला मुख्यालय पर स्थित नया महादेव मंदिर में बैठक की अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. संविदा कार्मिकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा-पत्र में उन्हें नियमित करने की बात कही थी लेकिन साढ़े चार साल बीतने के बाद भी सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नहीं किया है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2x50Y81
No comments:
Post a Comment